Sunday, January 29, 2012

फर्जी केसीसी मामले में बीएम व बिचौलिए पर प्राथमिकी


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वीरनगर में हुए फर्जीवाड़े की पोल खुलने लगी है। क्षेत्र के एक किसान ने शनिवार को एसपी शिवदीप लांडे के सामने बिचौलियों व शाखा प्रबंधक की संलिप्तता से फर्जी दस्तावेज पर केसीसी व अन्य ऋण उठाव किये जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी ने प्राथमिकी का आदेश दिया है।
प्रखंड के वीरनगर निवासी मो. नईम पिता मो. नसीर ने पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के समक्ष बताया कि मो. नईम पिता मो वजीबुल, ग्राम वीरनगर, मो. फजूल की पत्‍‌नी एवं मो. शबुल हसन पिता जुमराती निवासी बैजूपट्टी के नाम से केसीसी ऋण का फर्जी उठाव किया गया है। साथ ही पीड़ित मो. नईम ने दावा किया है कि जांचोपरांत सैकड़ों किसानों के नाम से फर्जी तरीके से केसीसी लोन के उठाव की बात साबित हो जायेगी। इस उठाव के बारे में किसानों को पता भी नही चल पाया है। पुलिस कप्तान श्री लांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भरगामा थाना में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

0 comments:

Post a Comment