अररिया : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कपरफोड़ा में स्वयं सेवी संस्था जय अंबे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाये गये बंध्याकरण शिविर में छाप्ज्ञे के बाद मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पहली प्राथमिकी कुर्साकांटा थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक ने चिकित्सा प्रभारी समेत छह लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 3/12 दर्ज की है। दूसरी प्राथमिकी में ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ ने एनजीओ के तीन कर्मियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 5/12 दर्ज कराया है। पहली प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने शिविर में व्याप्त अव्यवस्था का जिक्र करते हुये बताया है कि एनजीओ कर्मियों द्वारा मरीजों के बीच एक्सपायरी दवा का वितरण किया गया। इस दवा के खाने से एक महिला को रक्तस्राव की शिकायत भी आयी। जिसको लेकर कई ग्रामीण उत्तेजित भी हो गये। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि पकड़े गये एनजीओ कर्मी गोपाल झा, रामानंद झा, प्रकाश मिश्र एवं चिकित्सा प्रभारी राजेन्द्र तथा आपरेशन में शामिल डा. एके चौधरी ने एक्सपायरी दवा के स्रोत पर कोई जानकारी नहीं दे पाये। इसके अलावा शिविर में मरीजों को भेड़ बकरी की तरह रखा गया जो गलत है।
वहीं दूसरी प्राथमिकी में ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा है कि एनजीओ कर्मी द्वारा बिना किसी प्रावधान के मरीजों के बीच एक्सपायरी दवा का वितरण किया। जो मानव स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment