नरपतगंज (अररिया) : वेतन में वृद्धि के लिए नवनियोजित शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। समान काम के लिए समान वेतन आदि की मांग को लेकर नरपतगंज प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बुधवार को स्कूलों में पठन-पाठन कार्य ठप रखा। गुरुवार को भी शिक्षक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पठन-पाठन के अलावा छात्रों के मध्याह्न भोजन भी प्रभावित हुआ। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष शिवानंद मंडल, सचिव रामानंद पासवान एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कुमार रौशन ने कहा कि एक ही विद्यालय में एक समान काम करने वाले शिक्षकों के वेतन में चार गुणा का अंतर है। 12 अप्रैल को भी सरकार पर दवाब बढ़ाने हेतु विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा। सरकार अगर जल्द ध्यान नहीं देगी तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। विद्यालय में पठन-पाठन कार्य ठप रखने वालों में शिक्षक मो. इम्तियाज, मो. हैदर अली, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो. एहसान, उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, मो. तुफैल, महेन्द्र राम, अशोक मंडल, रवीन्द्र मंडल, बंसती कुमारी, बिरेन्द्र मंडल, अविनाश कुमार, राजदेव बहरदार, शिवचन्द्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment