Sunday, April 8, 2012

जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा के नाम पर खानापूर्ति

जोकीहाट (अररिया) : जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा का शुरुआती दिनों में ही हो रही अनियमितता। न तो उचित प्रचार प्रसार किया जा रहा है और न ही दवाइयों का सही वितरण। अनियमितता के सिलसिले में शनिवार को चकई पंचायत के मुखिया महमूद आलम ने लिखित आवेदन बीडीओ मो. सिकंदर को देकर चेतना यात्रा में अस्पताल कर्मियों द्वारा अनियमितता बरते जाने व सरकारी राशि के दुरुपयोग की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार मुखिया श्री आलम ने बताया कि स्वास्थ्य चेतना यात्रा की सूचना मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तक को नही दी गई है तो आम लोगों को क्या दी गई होगी? मुखिया श्री आलम ने बताया कि प्रचार नही होने के कारण चेतना शिविर में कम लोग पहुंचे। उधर रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने आरोपों को निराधार बताया जबकि बीडीओ मो. सिकंदर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

0 comments:

Post a Comment