फारबिसगंज (अररिया) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा संचालित दसवीं के गणित विषय की परीक्षा शनिवार को फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल और रानी सरस्वती विद्या मंदिर केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। एमपीएस के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक पुतुल मिश्र ने बताया कि केंद्र पर विद्या मंदिर, अररिया पब्लिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के कुल 590 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक शंभू शरण तिवारी ने बताया कि उनके केंद्र पर एमपीएस तथा मोहिनी देवी मेमोरियल, स्कूल, आरएस के दसवीं के 735 तथा बारहवीं के इतिहास विषय में दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इधर इन दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में क्रमश: श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी एवं जिला शहरी विकास प्राधिकरण पदाधिकारी परमानंद पासवान मुस्तैद देखे गये।
0 comments:
Post a Comment