Friday, March 4, 2011

जोकीहाट: पशु अस्पताल में दवा नहीं


जोकीहाट (अररिया) : पशु चिकित्सालय जोकीहाट में दवाई के अभाव में ग्रामीणों के मवेशी का उचित इलाज नहीं हो रहा है। अस्पताल में एंटी बायटिक, इन्फलावेन्ट्री, एनालजेसिक दवाइयों की बात तो दूर प्राथमिक उपचार तक लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डा. सुमन कुमार झा ने बताया कि दवाई की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
केसर्रा गांव के असलम, सिमरिया के शमीम, सिसौना के शमशाद आदि ने बताया कि इधर लगातार बकरी व गाय में बीमारियों के लक्षण पाये जा रहे हैं। जब मवेशी को जोकीहाट अस्पताल लाया जाता है तो दवाई नही मिलती तथा बीमार मवेशी मर जाते हैं। किसानों व पशु पालकों ने बताया कि दिसंबर, जनवरी माह में फट एण्ड माउश डीजिज के लिए टीकाकरण नहीं किया गया
जिससे पशुओं में ये रोग फैल रहे हैं तथा पशुओं की मौत हो रही है। उधर केसर्रा पंचायत के बैरगाछी साहपुर गांव में दर्जनों बकरा-बकरी डायरिया के चपेट में आकर मर गये। इस संबंध में पूछने पर जिला पशु चिकित्सक डा. आरपी सिंह ने बताया कि दवाई की मांग की गई है एक सप्ताह के अंदर पशु चिकित्सालय को दवाई उपलब्ध करा दी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment