अररिया, : सांप्रदायिक सौहार्द का कलाम पेश कर शायरे इंकलाब मो. गुलाम रब्बानी नासिर ने जलसे की शुरूआत की। जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के मदरसा, जामिया, मरकजुल इसलाम, बंगलाकोल में शुक्रवार की रात एक अजीमुशान जलसे का आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर इस मदरसा से फारीग हुए पांच हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी की गयी। सभी हाफिजों को पगड़ी बांधी गयी तथा कलामपाक भेंट किया गया। जलसे में मूल्क के नामी गिरामी उलमा हजरात ने अपनी तकरीर पेश की। जिसमें मौलाना फखरूद्दीन, मुफ्ती अलीमुद्दीन, मौलाना वलीउल्लाह, मौलाना अब्दुल वहाब, मोलाना नसीमुद्दीन, कारी मोहम्मद दाउद, मुफ्ती सउद आलम ने तालीम और असलाहे मआसरा पर विस्तार से अपनी तकरीर पेश की। इस मौके पर जिन हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी की गयी उसमें हाफिज मो. इमरान, हाफिज मो. एहसान, हाफिज मो. शादाब, हाफिज मोहम्मद बेलाल एवं हाफिज मो. रजाउल्लाह शामिल हैं। जलसा को सफल बनाने में मदरसा के संस्थापक आरिफ असरार सिद्दीकी, मो. साकिब नियाज, सउद आलम, अफरोज आलम, मो. इश्तियाक, मो. सरवर आदि शामिल है। जलसा का संचालन कारी नियाज अहमद कासमी ने की।
0 comments:
Post a Comment