Saturday, March 5, 2011

जयंती पर याद किये गये अमर कथा शिल्पी रेणु


अररिया/रेणुग्राम : प्रसिद्ध कथा शिल्पी स्व. फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती के मौके पर सिमराहा बाजार स्थित रेणु प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा स्व. रेणु के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके विराट व्यक्तित्व व साहित्यिक संरचनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रेणुजी के ज्येष्ठ पुत्र सह विधायक पदम पराग वेणु, केएन विश्वास, सुरेश पासवान (मुखिया), वैद्यनाथ मंडल, कृत्यानंद मंडल, मो. कमालउद्दीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अररिया से संसू के अनुसार : प्रसिद्ध कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती शुक्रवार को अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में मनाई गई। ला कालेज में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता अभाभासास के प्रांतीय अध्यक्ष डा. भुवनेश ने की। मौके पर डा. नवल किशोर दास, अब्दुल बारी साकी, रामशरण मंडल, नीलम कर्ण, ठाकुर शंकर कुमार, राकेश कुमार, पायल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment