Thursday, March 3, 2011

पेड़-पौधों से लें सेवा की सीख : सरवणन

अररिया : पेड़-पौधे खुद धूप बारिश झेलकर आम लोगों को छांव प्रदान करते है उसके बदले उसे समय समय पर पानी व उर्वरक चाहिए। ठीक इसी तरह सदर अस्पताल के कर्मी मरीजों की सेवा करने की सीख पेड़ पौधों से ले। यह बात जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण के मौके पर कही। डीएम श्री सरवणन ने अस्पताल परिसर में अपने हाथों से कई फलदार वृक्ष लगाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है। मौके पर उन्होंने आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम की तस्वीर व लोगों द्वारा किये हस्ताक्षर पृष्ठ को बोर्ड बनाकर परिसर में लगाने का निर्देश सीएस को दिया। अस्पताल परिसर, पुराना सीएस आवास के आसपास व्याप्त गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जतायी तथा मौके पर मौजूद नप के कार्यपालक पदाधिकारी को तीन दिन के भीतर सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने परिसर में खराब व जर्जर वाहन की नीलामी कराने का भी निर्देश सीएस को दिया। मौके पर सिविल सर्जन डा. सीके सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के समन्वयक रामजतन, डीपीएम रेहान अशरफ, डीएस डा. हुस्नआरा, डा. एसके सिंह, नप कार्यपालक अनिल कुमार, डीएफओ रणवीर सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment