Thursday, March 3, 2011

पीएचसी: पदस्थापित चार चिकित्सकपर मिलते एक भी नहीं


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल है। कहने को इस पीएचसी में चार डाक्टर पदस्थापित हैं, लेकिन एक मात्र डा. योगेन्द्र सिंह के भरोसे पर टिका है यह अस्पताल। डा. निलेश प्रधान चार माह के लिए प्रसव के विशेष ट्रेनिंग में गए हैं। वहीं डा. अली वडा. नाजीम सिद्दीकी प्राय: छुट्टी पर रहते हैं।
29 पंचायतों से घिरे इस क्षेत्र में इस प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र में अकसर देखा जा सकता है कि डाक्टर के जगह कम्पाउंडर ही दवा लिखते हैं। वहीं महिला चिकित्सकों की कमी से प्रसव में काफी परेशानी होती है। बताया गया है तीन वर्ष पूर्व डा. रेशमा अली के स्थानान्तारण के बाद किसी महिला डाक्टर का यहां पदस्थापन नहीं हुआ है। वहीं अस्पताल में जीवन रक्षक दवाई की कमी रहती है। कुत्ते काटने की दवा, कपशीरप, कालाजार की दवा आदि बार-बार लिखने के बावजूद अररिया के पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। वहीं नरपतगंज क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष डा. भी अक्सर गायब रहते हैं।

0 comments:

Post a Comment