Saturday, March 5, 2011

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आरंभ


अररिया : राष्ट्रीय सेवा योजना की अररिया कालेज ईकाई द्वारा शिवपुरी स्थित भूदान टोला में शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डा. कमाल ने कहा कि अगर समाज, देश को मजबूत बनाना है तो इसके लिए युवा वर्ग का स्वस्थ्य होना जरूरी है। वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पाठक ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एनएसएस टीम के छात्र नीरज, अमित आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। शिविर को कालेज के डा. सुबोध ठाकुर, प्रो. अमरकांत झा, प्रो. नवल किशोर सिंह, प्रो. सी.एम चौधरी, डा. एसएन महतो, प्रो. कालीनाथ झा, डा. महेश प्र. सिंह, विधा वर्मा, वार्ड पार्षद शिवशंकर दास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कालेज लीडर अमित कुमार, सिन्टू यादव, प्रीतम कुमार, खुशबू, प्रियरंजन रिंकी, जूही, नेहा, श्वेता, दीपक मंडल, अब्दुल बारी समेत दर्जनों एनएसएस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment