अररिया : शुक्रवार को राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम के समक्ष जब रानीगंज के अंचलाधिकारी ने एक व्यक्ति के दबंगई की कहानी कही तो सीओ को ही कड़ी फटकार लगाई गई। अंचल वार समीक्षा के दौरान जब रानीगंज अंचल की समीक्षा शुरू हुई तो सीओ रामविलास झा ने बताया कि रानीगंज अंतर्गत बरबन्ना बस स्टैंड सैरात की बंदोबस्ती निवर्तमान जिप सदस्य प्रिंस विक्टर की दबंगई के कारण नहीं हुई। सीओ ने बताया कि जिप सदस्य अपने गुर्गो द्वारा गत वर्ष किसी को डाक में भाग लेने नहीं दिया। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद डीएम एम सरवणन ने बैठक के दौरान हीं एसपी से पार्षद के विरुद्ध सीसीए लगाने को कहा। डीएम ने पूरे मामले की जांच का निर्देश सदर एसडीओ को दिया है।
श्री सरवणन ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में पार्षद पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में डीएम ने सभी सीओ को प्रत्येक मंगलवार के दिन जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने बासगीत पर्चा वितरण, सैरात बंदोबस्ती आदि की समीक्षा क्रम में पलासी व रानीगंज सीओ को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार व जीडी सिंह, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, सीओ तैयब आलम शाहिदी, रामविलास झा, अजीमउल्ला अंसारी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment