अररिया : हरदार बैंक से लूटी गयी 15 लाख 13 हजार की राशि की हिस्सेदारी के बाद बनमनखी के अनमोल यादव ने अपनी राशि शेयर मार्केट में लगायी थी। जबकि कोदर कट्टी के नजमूल उर्फ कलुआ ने तीसरे दिन ही गांव के एक किसान से 30 हजार में जमीन बंधक पर लिया था। वहीं परमानंदपुर के मुन्ना ठाकुर ने अपनी राशि को दो गुप्त बैंक खातों में जमा करायी है। यह खुलासा गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष की है। पुलिस के समक्ष धराये बदमाशों ने कांड पर से पर्दा उठाते बताया है कि घटना के बाद सभी अपराधी जलालगढ़ सीमा होते हुये शमीम के एक रिश्तेदार के घर पहुंचे जहां चार अपराधियों को 50-50 हजार की राशि उपलब्ध करायी गयी और शेष राशि चार मुख्य अपराधियों के पास रहा। बदमाशों ने यह भी खुलासा किया है कि गिरोह के सरगना द्वारा बाद में हिस्से की राशि देने की बात कही थी। लेकिन तब तक पुलिस उन तक पहुंच गयी। वहीं पुलिस ने अरशद के घर से 76 हजार 690 रुपये बरामद करने में सफलता पा ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्णिया के प्रीतम ठाकुर एवं मनोज यादव के पास भी लूटी गयी रकम का काफी हिस्सा है।
0 comments:
Post a Comment