रानीगंज (अररिया) : सोमवार की रात शांति निकेतन आवासीय विद्यालय में हुए दर्दनाक घटना में मृत उर्फ छोटू दूसरे छात्र की शिनाख्त मनोरंजन यादव (7 वर्ष) के रूप में हुई। कबिलासा गांव के देवेन्द्र यादव का छोटा पुत्र मनोरंजन एलकेजी वर्ग में नामांकित था। घटना के संबंध में मृत छात्र का भाई अपने परिजनों के समक्ष मां वीणा देवी के गले में लिपट कर रोते हुए कह रहा था- 'मां गे बउआ के खूब उठेलियों, उठवे नै करौ। जब तक बाहर लाबतियो तब तक आयग (आग) उप्पर से गिर गैले और बउआ जैर गैले'। यह सुन कर किस निर्दय का दिल न टूटता चारों ओर चीत्कार हीं सुनाई पड़ती थी। छात्र मनोरंजन का ननिहाल रानीगंज (हसनपुर) में हीं होने की वजह से उसके मामा दिलीप यादव एवं शंभू यादव रात से हीं अपने भांजे को खोज में जुट गये थे। उन्हें क्या मालूम था कि आग उनके हीं भांजे के लिए मौत बन कर आयी है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव हसनपुर स्थित उसके ननिहाल पहुंचा तो सभी की हिम्मत जवाब दे गयी।
0 comments:
Post a Comment