Thursday, March 3, 2011

जब्त खाद्यान्न की मूल्यांकन के बाद जांच शुरू


जोगबनी(अररिया) : एसएसबी द्वारा नेता चौक स्थित राइस मिल परिसर से मंगलवार को जब्त खाद्यान्न कस्टम को सौंपे जाने के बाद कस्टम द्वारा उसका मूल्यांकन कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है। जब्त खाद्यान्न व टै्रक्टर का मूल्य आठ लाख 32 हजार पांच सौ आंकी गयी है।
इस संबंध में कस्टम डीसी ने बताया कि जब्त खाद्यान्न के सिलसिले में जांच प्रारंभ कर दी गयी है। जब्ती स्थल का मुआयना व अनाज के कथित मालिक से भी पूछताछ की जायेगी।
ज्ञात हो कि नेता चौक स्थित भगवती राइस मिल व लक्ष्मी राइस मिल खाद्यान्न तस्करी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। कई बार इन मिलों में डीआरआई, एसएसबी एवं एसडीओ द्वारा छापा मार करोड़ों रूपये के खाद्यान्न जब्त किये गये हैं। लेकिन इन सबके बावजूद मिल मालिकों पर कार्रवाई नहीं होना प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम है, जिस कारण मिल मालिक सहित तस्करों का मनोबल ऊंचा है।

0 comments:

Post a Comment