अररिया : मुख्यालय स्थित गर्ल्स गाइड एकेडमी आजाद नगर अररिया में गुरुवार को दशवीं वर्ग की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित की गई। वर्ग 9वीं एवं जूनियर वर्ग की छात्राओं ने सीनियर को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रो. रकीब अहमद ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है। प्रो. रकीब ने उन तमाम छात्राओं को जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है उनके सफलता की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा शिक्षा का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है बल्कि अपने अंदर सलाहियत पैदा करना है।
मौके पर उम्मे कुलसुम, असमत आरा, रजीया परवीन, दरखशां परवीन, आरिफा नौशाद, जीनत जहां एवं पारसा नगमा जो सभी दशवीं की छात्रा है ने भी अपने विचार प्रकट किए।
0 comments:
Post a Comment