नरपतगंज, (अररिया) : छठे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर पंचायत के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को जाति, आवासीय, आय व चरित्र प्रमाण प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालयों पर भीड़ उमड़ रही है। वहीं पंचायत सचिव के नहीं रहने से प्रमाण पत्र बनवाने वाले प्रत्याशियों व अन्य कार्यो के लिए कागजात बनाने आये छात्रों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि 29 पंचायतों में पंचायत सचिवों की संख्या मात्र दस है। एक एक पंचायत सचिव को तीन से चार पंचायत का प्रभार है। प्रखंड सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंचायत सचिव की कमी के बारे में कई बार जिला पदाधिकारी को लिखा जा चुका है। वहीं पंचायत सचिव का कहना है कि एक पंचायत में ही आय, जाति निवास के अलावा वृद्धा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कन्या विवाह, बीआरजीएफ, 13वें वित्त योजना आदि काम है ऊपर से एक से ज्यादा पंचायत का प्रभार है।
0 comments:
Post a Comment