Thursday, March 3, 2011

प्रशिक्षुओं को दी योग व प्राणायाम की जानकारी

फारबिसगंज, (अररिया) : पतंजलि योग पीठ व भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वावधान में व पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा संचालित फारबिसगंज प्रखंड में 15 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रात: काल योग प्राणायाम एवं योग साथ हुआ। इस मौके पर संत मेॅहीॅ दास के शिष्य ब्रह्माचारी दयानंद बाबा का सानिध्य बतौर मुख्य अतिथि के प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास ने की। इस अवसर पर सेवा व्रती जीवनदानी प्रफुल्ल जी द्वारा विगत 15 दिवस से प्रशिक्षुओं को योग, प्राणायाम के पाठ बताये गये थे। उन्हें नव प्रशिक्षुओं द्वारा कुशलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया जिसमें बहन इंदू और बहन मनीषा आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। नव शिक्षक सतीश आनंद ने भी प्राणायाम के गुण बताएं। तत्पश्चात यज्ञ पुरोहित ई. भुटेश्वर जी के पौरोहित्व में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में सभी साधकों ने भाग लिया जिसके यजमान भाई सुभाष जी तथा उनकी धर्म पत्‍‌नी रही। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष श्री दास, देवकला देवी व योग शिक्षक भाई मोहन जी द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। वहीं जीवनदानी प्रफुल्ल जी ने कहा कि यह समापन नहीं बल्कि यह इस योग यज्ञ का शुभारंभ है जो अनवरत जारी रहेगा। ब्रह्मचारी दयानंद बाबा के आर्शीवचन तथा शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया।

0 comments:

Post a Comment