अररिया : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार की देर शाम अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार किया। बैठक में डीएम ने सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालयों के अतिरिक्त संकुल, प्रखंड स्तर पर वाद-विवाद, क्विज कान्टेस्ट आदि आयोजित करने का निर्देश दिया। उच्च विद्यालयों में साइकिल रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने को कहा गया है। डीएम ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सिर्फ हेडमास्टर को ही नहीं बल्कि योग्य शिक्षक को भी लगाये। उन्होंने कहा कि बिहार के गौरव को स्थगित करना ही बिहार दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि 22 मार्च को एपीएचसी स्तर पर हेल्थ मेला व विकलांग के लिए शिविर लगाये जाये। उन्होंने इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर भी आयोजित करने पर बल दिया। वहीं उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि 22 मार्च से पूर्व सभी स्कूली बच्चों को हेल्थ कार्ड निर्गत करें। मौके पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, डीपीओ चन्द्र प्रकाश, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment