फारबिसगंज (अररिया) : शहर के ब्रह्मा कुमारी राजयोग गीता पाठशाला केन्द्र परिसर में शनिवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय चिकित्सक मानव महेश ठाकुर ने मधुमेह रोगियों की रक्त जांच की। जबकि इन बीमारियों के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को डा. मानव के पिता डा. मंटू ठाकुर के द्वारा निशुल्क दवा वितरण किया गया। जांच शिविर में 105 रोगी मधुमेह के लिये तथा 145 मरीज रक्त जांच के लिए पहुंचे। दो दिन पूर्व भी चिकित्सक के द्वारा चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की सफलता को लेकर केन्द्र की संचालिका रूकमा देवी सहित कई लोग सक्रिय रहे। इस मौके पर डा. मंटू ठाकुर ने लोगों को खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी तथा बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा। जबकि डा. मानव ने प्रत्येक लोगों को सुबह की ताजी हवा में टहलने तथा व्यायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में गीता पाठशाला की सीता दीदी, पप्पू डालमियां कुलानंद चौधरी, राज कुमार भगत, मदन शर्मा, सुनीता अग्रवाल, रंजू दीदी, इंदू दीदी, संजू दीदी सहित कई लोग सक्रिय थे।
0 comments:
Post a Comment