Wednesday, March 2, 2011

बच्चों के आंसू पोछने में जुटे लोग व प्रशासन


रानीगंज (अररिया) : शांति निकेतन स्कूल में सोमवार रात्रि की घटना के बाद मंगलवार की सुबह छात्रों को अपना जीवन दान पाने का सकून था तो उसके कहीं अधिक अपने दो मित्रों को खो देने का गम। सभी आने-जाने वाले लोग बच्चों को ढाढस देकर अपने अभिभावक के आने का इंतजार करने कह रहे थे। उस स्थिति में स्थानीय प्रशासन सरकारी तथा निजी स्तर पर बच्चों को आवश्यक सहायता प्रदान कर मानवीय संवेदना प्रकट किया। अग्निकांड में अपनी सभी सामग्री खो चुके छात्रों को मंगलवार की सुबह जब सरकारी अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ब्रेड, बिस्कुट आदि निजी स्तर पर नास्ते में उपलब्ध कराया तो कई बच्चों की आंखे नम हो गयी। मौके पर आये अररिया अनुमंडलाधिकारी डा. विनोद कुमार, बीडीओ चन्द्रमा राम, सीओ रामविलास झा, पुलिस निरीक्षक ललन पांडे, थानाध्यक्ष अरुण सिंह, प्रशिक्षु एसआई देवराज राय आदि ने बच्चों की सुधि लेते हुए सभी सहायता प्रदान करने की घोषणा की। तत्काल विद्यालय के बच्चों के लिए सौ किग्रा चावल, पोलिथीन तथा फैमिली किट (बर्तन वगैरह) देने का निर्देश दिया। एसडीओ श्री कुमार ने मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल 2200 रुपये नकद दिया। एसडीओ श्री कुमार ने मृत बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख मुआवजा राशि के लिए विभाग को लिखने की बात कहीं।

0 comments:

Post a Comment