Sunday, March 6, 2011

महापरीक्षा में 70 हजार नवसाक्षरों ने लिया भाग



अररिया : साक्षर भारत योजना के तहत रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में लगभग सत्तर हजार नव साक्षरों ने भाग लिया। इस परीक्षा के लिए प्रखंडों में 450 से अधिक केंद्र बनाये गये थे। जिले के अररिया, जोकीहाट, रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज, कुर्साकाटा, पलासी, व सिकटी प्रखंडों में भी महापरीक्षा को लेकर केंद्रों पर भीड़ देखी गयी। जिला व प्रखंड द्वारा गठित अनुश्रवण दल के लोग विभिन्न केंद्रों पर चल रहे परीक्षा का मुआयना करते देखे गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार, साक्षरता के जिला सचिव प्रो. बीएन झा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी केआरपी, प्रखंड सचिव, अनुश्रवण कार्य करते देखे गये।
फारबिसगंज प्रखंड में 64 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा ली गयी। मध्य विद्यालय पुरन्दाहा, मध्य विद्यालय मानिकपुर, मध्य विद्यालय बारा, मध्य विद्यालय सिमराहा व मध्य विद्यालय मिर्जापुर में टारगेट से अधिक नवसाक्षर पहुंचे।
विदित हो कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं बिहार राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में इस महापरीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पंद्रह साल से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षरों ने भाग लिया।
पलासी से निसं के अनुसार प्रखंड के 42 केंद्रों पर साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। प्रत्येक पंचायत में नव साक्षरों की महापरीक्षा के लिए दो केंद्रों पर परीक्षा ली गयी। प्रखंड के कन्या मवि आदर्श मध्य विद्यालय पलासी, करोड़ दिघली, कलियागंज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।
कुर्साकाटा निसं के अनुसार प्रखंड के तेरह पंचायतों में विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये। रविवार को इस परीक्षा में 4200 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। केंद्राधीक्षक अवधेश ठाकुर ने बताया कि उनके केंद्र पर 167 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी।
नरपतगंज से निसं के अनुसार प्रखंड के 29 पंचायतों में कुल 59 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी। जिसमें कुल 9500 पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमी चंद्र राम व अनुश्रवण समिति के सदस्य उमेश यादव, साक्षरता सचिव रामदेव यादव केआरपी, राजनंदन पोद्दार, अवधेश कुमार बीआरपी सक्रिय दिखे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय देवीगंज, उमवि मधुरा झरकाहा, कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर एवं पिठौरा विद्यालय में शामिल न हो सके।
सिकटी से संसू के अनुसार साक्षरता अभियान के तहत प्रखंड के चौदह पंचायतों में 28 परीक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों ने महा परीक्षा में भाग लिया गया। प्रखंड में निर्धारित 2800 के लक्ष्य में लगभग अस्सी प्रतिशत नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया।
जोकीहाट से निप्र. के अनुसार 27 पंचायतों के 54 केंद्रों पर महापरीक्षा ली गई।

0 comments:

Post a Comment