Sunday, March 6, 2011

सीमांचल में रेल की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी: सांसद


अररिया : सीमांचल में रेल की उपेक्षा को लेकर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने तेवर कड़े कर लिए हैं। सांसद ने सत्र में रेल बजट की चर्चा पर श्री सिंह ने न सिर्फ कड़ी प्रतिक्रिया जतायी बल्कि बजट को पं. बंगाल का बजट करार दिया। सत्र के दौरान सांसद श्री सिंह ने लोग सभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते कहा कि नेपाल सीमा से सटे अररिया जिला सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। बावजूद यहां के कई रेल कार्यक्रमों को ठप कर दिया गया। श्री सिंह कहा है कि वर्ष-2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई रेल लाइन का शिलान्यास रानीगंज में किया था, लेकिन आज भू-अर्जन की प्रक्रिया भी शुरू नही की गयी है। पूरे बिहार में 14 नई रेल परियोजना स्वीकृत की गयी है लेकिन कार्य नहीं शुरू की जा सकी है। उन्होंने आम्रपाली व इंटर सिटी का विस्तार जोगबनी तक करने की मांग मजबूती से रखी और इन्हें व्यवस्थित करने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment