Sunday, March 13, 2011

बिहार दिवस पर लगेगा व्यंजन मेला


अररिया : राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार दिवस पर 22 मार्च को पूरे जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राजधानी की तरह यहां भी व्यंजन मेला लगाया जायेगा। व्यंजन मेला में जिले के पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिस तक उपलब्ध होंगे। शनिवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीएम एम सरवणन की अध्यक्षता में बिहार दिवस के कार्यक्रम को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा हुई। बिहार दिवस कार्यक्रम 22 मार्च से लेकर अगले तीन चार दिनों तक चलेगा। व्यंजन मेला 23 मार्च को टाउन हाल में लगाया जायेगा। 22 मार्च को जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के अतिरिक्त जिला मुख्यालय में स्लो साइकिल रैली निकाली जायेगी। वहीं डीएम श्री सरवणन ने बिहार दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 22 से 26 मार्च तक के बीच में मेगा ऋण शिविर, कृषि मेला, स्वास्थ्य मेला, पेंटिंग प्रतियोगिता, हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शनी आदि आयोजित किये जायेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता की जिम्मेवारी उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन आदि को दी गयी है। जबकि कृषि मेला का डीएओ बैद्यनाथ यादव, व्यंजन मेला डीपीओ चंद्रप्रकाश, प्रदर्शनी प्रो. बीएन झा को दी गयी है। बिहार दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में एसपी गरिमा मल्लिक, एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, एसडीपीओ मो. कासिम, डा. मोइज, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डीआईओ सौम्यव्रत सिन्हा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment