सिकटी(अररिया) : प्रखंड के बेलवारी गांव में रविवार की दोपहर एक बजे अचानक लगी आग से छह परिवारों के नौ घर जलकर राख हो गये। अग्निकांड में घर में रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गये। इस घटना में चार से पांच लाख रूपये के नुकसान बताया जाता है। जानकारी अनुसार फेंके गये घर के राख से पुआल के ढेर में आग पकड़ लिया जिसकी लपटें विजय ठाकुर, नरेश ठाकुर, रामनारायण ठाकुर, जयराम ठाकुर, महेश ठाकुर एवं राजशंकर ठाकुर के घर को चपेट में ले लिया। घटना के वक्त घर के सभी पुरूष सदस्य खेत में काम कर रहे थे, वहीं महिलाएं साक्षरता की महापरीक्षा देने के लिए बाहर गयी हुई थी जिसके चलते घर का सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया जिससे अन्य घर को जलने से बचाया जा सका। घटना की सूचना पाकर अंचल निरीक्षक दिलीप कर्ण, अंचलाधिकारी श्रीराम सिंह ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल प्रखंड मुख्यालय आकर प्लास्टिक एवं खाने का अनाज लेने का निर्देश दिया। वहीं जोकीहाट निप्र के अनुसार प्रखंड के केसर्रा गांव में रविवार को लगी अचानक आग में उदनलाल पंडित, राहुल ऋषिदेव, बदरी पंडित के घर जलकर राख हो गये। इस घटना में चावल गेहूं सहित लगभग पचास हजार की संपत्ति जलकर नष्ट हो गये। सरपंच मास्टर यासीन, नागेश्वर पासवान, विपिन मांझी, सईद अनवर ने अग्निपीड़ितों को राहत एवं इंदिरा आवास देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
0 comments:
Post a Comment