Sunday, March 6, 2011

तालिम के बिना मंजिल पाना मुश्किल: सरफराज


जोकीहाट(अररिया) : तालिम के बगैर इंसान मंजिल तक नहीं पहुंच सकता है, सिर्फ शिक्षा को तवज्जो नहीं देने के कारण जोकीहाट में गरीबी और बेरोजगारी छायी है। यह बातें जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने रविवार को चौकता पंचायत के नुरूल होदा, मछेला तथा केलाबाड़ी मदरसा में छात्र छात्राओं के बीच साइकिल राशि वितरण के दौरान कही। उन्होंने खासकर लड़कियों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात मदरसा स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों को कही। सभा को संबोधित करने वालों में मदरसा सदर अब्दुल बहाव, मास्टर फकीर मोहम्मद, हेड मौलवी मौलाना फैयाज अहमद शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फकीर मोहम्मद ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मो. वाजुद्दीन, अबुजर मुखिया संजय यादव, मुअज्जम अंसारी, मंजूर आलम, तबारक, महबूब आलम समेत मदरसा के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment