Monday, March 14, 2011

कल्याण छात्रावास: उद्घाटन से पूर्व पुन: विवाद गहराया


अररिया : उद्घाटन से पूर्व ही एक बार फिर अल्प संख्यक कल्याण छात्रावास का मामला विवादों में घिर गया है। बिहार दिवस के अवसर पर अररिया में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का उद्घाटन करने की घोषणा जिला प्रशासन ने की है। लेकिन इसके विरोध में उक्त जमीन निजी होने का दावा करने वाले रामनारायण प्रसाद ने आगामी 20 मार्च को सपरिवार आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी जिला प्रशासन को दे दी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो वे सपरिवार उसी स्थल पर आत्मदाह भी कर लेंगे। इसकी पूर्व सूचना उन्होंने मुख्य सचिव बिहार, पटना, प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, अल्पसंख्यक विभाग के सचिव, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान अररिया को भी दे दी है।
उक्त उच्चाधिकारियों को प्रेषित सूचना पत्र में श्री गुप्ता ने कहा है कि आर.एस. खाता 1880, खेसरा 10208 में 1.10 एकड़ एवं 102010 की कुल जमीन 2.92 एकड़ है जो खतियानी है, जो लालजी भगत, हरि प्रसाद भगत एवं सत्य नारायण भगत के नाम से है। इस जमीन का जमावंदी भी चल रहा है। किंतु नगर परिषद सर्वे में 1.10 एकड़ जमीन जिला परिषद पूर्णिया के नाम हो गया था। श्री गुप्ता ने बताया कि वे लोग इसके विरुद्ध न्यायालय में अपील दायर किये हैं जो लंबित है। लेकिन इसी बीच एक साजिश के तहत कल्याण प्रशाखा ने जिला परिषद से जमीन लीज पर लेकर अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण करा दिया। उन्होंने कहा है कि कोर्ट में मामला लंबित रहने के बाद भी यदि प्रशासन ने जोर जबरदस्ती की तो वे लोग अनशन व आत्मदाह करेंगे।

0 comments:

Post a Comment