फारबिसगंज (अररिया) : आयकर विभाग पूर्णिया की टीम ने सोमवार को फारबिसगंज में चिकित्सकों तथा एक विद्यालय संचालक के यहां आयकर सर्वे किया। जिसमें आयकर की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने फारबिसगंज के अस्पताल रोड स्थित चिकित्सक दंपति डा. सरबजीत निरंजन तथा मनोज निरंजन के यहां जांच पड़ताल की। इसके अलावा बथनाहा कोसी कालोनी के समीप स्थित आईएचएचएस स्कूल में भी आयकर अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। सहायक आयकर आयुक्त शादाब आलम के नेतृत्व में पूर्णिया से पहुंची टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। आयकर अधिकारी ने कहा कि चिकित्सक के यहां सोमवार को पहुंचने पर मरीजों की भीड़ देखी गई। जबकि पूर्व के मरीजों का रिकार्ड नहीं दिखाया गया है। यहां पैथोलाजी सेंटर में आय के श्रोत की जांच भी की गई। जबकि आईएचएचएस स्कूल प्रबंधन द्वारा अब तक आयकर नहीं जमा करने की बात कही गयी। हालांकि दोनो जगहों से कितने रुपये के कर की चोरी का मामला पकड़ा गया है यह फिलहाल बताया नहीं गया है। जांच के दौरान अधिकारी यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे थे कि बड़ी संपत्ति अर्जित करने में आय के श्रोत क्या रहे हैं। समाचार प्रेषण तक जांच जारी था। आयकर विभाग की जांच टीम में आयकर अधिकारी आनंद मोहन मिश्रा, एनके पोद्दार, आयकर इंस्पेक्टर अभय कुमार, ओपी मधुकर, वरीय कर सहायक नीरज कुमार, अरुण विश्वास शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment