Monday, March 14, 2011

सिकटी : चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही सरगर्मी बढ़ी


अररिया : पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। कुर्साकाटा प्रखंड के बाद सिकटी में भी चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न प्राप्त होते ही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी अचानक बढ़ गयी है। सिकटी प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य व पंच पद के उम्मीदवारों को प्रखंड कार्यालय से तथा जिला परिषद सदस्य पद के अभ्यर्थियों को अनुमंडल कार्यालय से चुनाव चिह्न निर्गत किये गये हैं। सिकटी प्रखंड क्षेत्र में दो जिला परिषद क्षेत्र है। क्षेत्र संख्या 15 से कुल दस प्रत्याशी मैदान में है। जबकि क्षेत्र संख्या 16 से मात्र 05 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार द्वारा जारी किये गये चुनाव चिह्न में क्षेत्र संख्या 15 से आशा देवी को पतंग, इमरान को लेडी पर्स, करूणा देवी लेटर बाक्स, कविता देवी ताला और चाबी, फुलो देवी को मक्का, बालो देवी प्रेशर कुकर, बेनजीर रेल का इंजन, रागिनी देवी को आरी, रासो देवी कैची तथा सुधा भारती सिलाई मशीन दी गयी है। वहीं जिप सदस्य पद क्षेत्र संख्या 16 से अफसरी बेगम को पतंग, जयंती देवी को लेडी पर्स, बुचनी देवी को लेटर बाक्स, शगुफ्ता को ताला चाबी, शुरतन निशां को मक्का चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment