Sunday, March 13, 2011

चार वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ नप का भवन


अररिया, : सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी जिले में विकास कायरें की दुर्गति हो रही है। नगर परिषद कार्यालय का भवन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि अभिकर्ता को दो वर्ष पूर्व ही प्राक्कलित राशि का अस्सी प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। इस संबध्ा में नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शेष कार्यो को अगले माह तक पूरा करा लिया जायेगा। इसके लिए अभिकर्ता को कड़ी हिदायत दी गयी है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में तत्कालीन जिला पदाधिकारी उपेंद्र कुमार राय ने इस भवन का शिलान्यास किया था। भवन निर्माण के लिए करीब 47 लाख की लागत से प्राक्कलन तैयार किया गया। शिलान्यास के बाद भवन निर्माण का कार्य काफी जोर शोर से शुरू हुआ। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही कार्य की गति इतनी धीमी हो गयी कि एक वर्ष बीतते ही बंद हो गया। जबकि अभिकर्ताओं को इस मद में 38 लाख की राशि आवंटित कर दी गयी। लेकिन अब तक तक भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। अब तक भवन के अंदर न तो जमीन तैयार हुई और न ही मार्बल टाइल्स बिछाया गया। जबकि मार्बल व टाइल्स मद में प्राक्कलन के आधार पर 11 लाख निर्धारित है। न ही अब तक कार्य के विरूद्ध एमबी ही बुक कराया गया है।

0 comments:

Post a Comment