कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण में 20 अप्रैल से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पुरी किये जाने के बाद संवीक्षा का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं मत पेटियों को दुरुस्त करने का काम प्रखंड कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से 18 मई तक दस चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण के तहत कुर्साकांटा प्रखंड में 20 अप्रैल को चुनाव होना है। मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, बोर्ड सदस्य, पंच सदस्य एवं जिला परिषद कुल छ: पदों के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रखंड में 175 बूथ बनाये गये हैं। मुखिया के 13 पदों के लिए 138, समिति सदस्य के 18 पद के लिए 184 सरपंच के 13 पद के लिए 71 वार्ड सदस्य 175 पद के लिए 652 एवं पंच सदस्य के 175 पद के लिए 265 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये हैं। वहीं जिला परिषद भाग 13 से 17 एवं भाग 14 से 9 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये हैं। संवीक्षा का कार्य 7 मार्च तक पुरा कर लिये जायेंगे उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्र. निर्वाची पदा. पृथ्वीनाथ पांडेय ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 मार्च को निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रह हैं।
0 comments:
Post a Comment