फारबिसगंज(अररिया) : ब्रह्मा कुमारी राजयोग गीता पाठशाला के तत्वावधान में संगठन के 75 वीं वर्षगांठ व महाशिवरात्रि के चौठारी पर रविवार को नगर में शांति पद यात्रा निकाली गयी। लाल एवं सफेद वस्त्र धारण किये महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने सर पर कलश लिये एवं ओम शांति के नारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। इस मौके पर शिव पार्वती के रूप धारण कर झांकी भी निकाली गयी। शिव पार्वती बने महिला पुरूष तथा पद यात्रा में सफेद वस्त्रों में सबसे आगे चल रही छोटी छोटी बच्चियां आकर्षण का केंद्र रही। पद यात्रा में गीता पाठशाला के पूर्वाचल की संचालिका गीता दीदी सहित फारबिसगंज विधायक पदम पराग राय वेणु तथा नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी शामिल हुई। विधायक श्री वेणु ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा महिलाओं को कलश प्रदान कर कार्यक्रम की शुरूआत की। छुआपट्टी स्थित गीता पाठशाला केंद्र में स्तुति गान तथा दीप माला का आयोजन किया गया। पद यात्रा में रूकमा दीदी, सीता दीदी, कविता दीदी, रोमा, कंचन, रेखा, मृदुला, सुनीता, अर्चना, श्वेता, ज्योति, अशोक, कुलानंद, अजातशत्रु अग्रवाल, डा. सुमन आदि शामिल थी।
0 comments:
Post a Comment