Sunday, March 13, 2011

चिकित्सकों की सेवा नियमित करने के निर्णय का स्वागत


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार सरकार द्वारा अनुबंध पर बहाल किये गये चिकित्सकों की सेवा नियमित किये जाने संबंधी निर्णय का बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ (भासा) ने स्वागत किया है। संघ के जिला प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि कंाट्रेक्ट पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को नियमित करने की मांग संघ द्वारा लगातार की जाती रही है। अंतत: स्वास्थ्य मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे द्वारा दो वर्ष की सेवा पुरी कर चुके चिकित्सकों को नियमित करने की घोषणा निश्चित रूप से स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि राज्य में सरकारी चिकित्सकों की वर्तमान में घोर कमी है और कुल जरूरत के मात्र एक चौथाई चिकित्सक ही कार्यरत हैं। नियमानुसार एक चिकित्सक से सप्ताह भर में 42 घंटे से अधिक सेवा नहीं ली जानी चाहिए। लेकिन यहां कई अस्पतालों में एक ही चिकित्सक को कई कई दिनों तक लगातार ड्यूटी देनी पड़ती है।

0 comments:

Post a Comment