Sunday, March 13, 2011

मानस यज्ञ पर कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के अम्हारा पंचायत के सुदूरवर्ती बघमारा गांव में दो दिवसीय अष्टयाम सह मानस यज्ञ शुभारंभ के मौके पर शनिवार को कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। गांव के राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान को लेकर कुमारी कन्याएं सिर पर कलश लिये मंदिर परिसर से निकलकर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिंहिया नदी के तट पहुंची तथा कलश में जल भरकर मंदिर पहुंची। स्कूली ड्रेस पहनी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक यात्रा में भाग लिया।
अनुष्ठान स्थल पर राधा-कृष्ण, सीता-राम, शिव-पार्वती, गणेश भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जबकि यहीं पर एक छोटे से तालाब में पानी के बीच बांस-बल्ली से एक मंदिर का निर्माण किया गया है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस मंदिर में भी शिव-पार्वती तथा गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। हरे राम- हरे कृष्ण की धुन से गांव का वातावरण भक्तिमय बना दिया है। गांव में उत्साह का माहौल है। अनुष्ठान को लेकर न्रिपेन विश्वास, मुकेश, रूद्रानंद मंडल, जय प्रकाश, राकेश, अखिलेश, धरनीधर, शिक्षक सूर्यानंद मंडल, धर्मेन्द्र, वीरेन्द्र सहित दर्जनों ग्रामीण अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment