Sunday, March 13, 2011

संतमत सत्संगअशांत नेपाल में प्रशस्त करेगा शांति का मार्ग: गच्छदार


जोगबनी (अररिया) : हिंसा, अशांति व आतंक के दौर से गुजर रहे नेपाल में संतमत सत्संग शांति व सद्बुद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उपरोक्त बातें नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री सह मधेशी जनअधिकार फोरम (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष विजय गच्छदार ने राजा विराट के ऐतिहासिक नगरी विराट नगर के रानी स्थित मंटा पोखर परिसर में रविवार को तीन दिवसीय सत्संग महा अधिवेशन के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि नेपाल संक्रमण काल से गुजर रहा है। यहां हत्या, अशांति व आतंक का साम्राज्य कायम हो गया है। ऐसे में सत्संग का महा अधिवेशन नेपाल में शांति स्थापना व अमन चैन स्थापित करेगा। तीन दिवसीय संतमत सत्संग में भारत-नेपाल से एक लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेने पहुंच रहे हैं। रविवार की संध्या से स्वामी संत शाही जी महराज का प्रवचन शुरू होगा। सत्संग को ले बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। इस मौके पर मंच पर डीआईजी विनोद सिंह, एसपी दिलीप चौधरी, फोरम लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष चूम नारायण तरफदार, विदेश विभाग (फोरम) के दिलीप धाडेवा, वीरेन्द्र धाडेवा, ताराचन्द यादव, भविष्य श्रेष्ठ आदि मौजूद थे। मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद शाह तथा आयोजक अध्यक्ष विश्वनाथ तोदी सहित रंजीत झा, अब्दुल खान, जय राम लिम्बू, शिव डगाल व देवराज कार्की आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment