सिकटी (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में मंगलवार को राष्ट्रीय बंध्याकरण कार्यक्रम के तहत 150 महिलाओं का परिवार कल्याण आपरेशन किया गया। आपरेशन भरगामा के चिकित्सा प्रभारी द्वारा किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद ने बताया कि इस शिविर में आपरेशन कराने वाले महिलाओं को 600 रु. नगद दिया जाता है तथा महिलाओं को बंध्याकरण हेतु लाने वाले उत्प्रेरकों को 150 रुपया दिया जाता है। श्री अहमद ने बताया कि बंध्याकरण का शिविर प्रत्येक मंगलवार को लगाया जायेगा। जिसमें भरगामा के चिकित्सा प्रभारी सुखी राउत की टीम ने सफल बंध्याकरण आपरेशन किया जायेगा। इस बंध्याकरण आपरेशन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा प्रभारी के अलावे मिथलेश कुमार, ओम प्रकाश ठाकुर तथा मनोज मंडल का अहम योगदान रहा।
Soure - jagran.yahoo.com/news/
Soure - jagran.yahoo.com/news/
0 comments:
Post a Comment