सिकटी(अररिया) : चौदह पंचायत वाले सिकटी प्रखंड में पूर्व से छह सीआरसी कार्यरत थे। विभाग द्वारा इसकी संख्या का इजाफा कर ग्यारह संकुल बनाने का का निर्देश मिला। लेकिन नवगठित पांच संकुलों में से चार नये संकुलों का गठन दस किमी के दायरे में ही कर दिया गया। इतना ही नहीं एक ही पंचायत में पूर्व से स्थापित संकुल से महज पांच किमी की दूरी पर ही दो और नये संकुलों की स्थापना कर दी गयी। प्रखंड के पूर्वी भाग में तीन पंचायतों में मात्र एक नया संकुल बनाया गया। अगर यूनिट की बात की जाये तो म.वि. पड़रिया एवं म.वि. डिम्हिया को क्रमश: बीस एवं इक्कीस यूनिट दिये गये। वहीं म.वि. खोरागाछ एवं म.वि. डेढुआ सोहदी तेरह एवं बारह यूनिट में संकुल बनाया गया। विद्यालयों की संख्या के लिहाज से पड़रिया, दहगामा एवं कुचहा पंचायत में एक और संकुल का गठन किया जा सकता था। भिड़भिड़ी पंचायत में पूर्व से म.वि. बरदाहा संकुल है जबकि इसी पंचायत में म.वि. मसुण्डा एवं म.वि. पलासमनी को संकुल बना दिया गया जो विभागीय दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है।
0 comments:
Post a Comment