बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के छतियौना पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय संझेली में दो कमरे में ढाई सौ बच्चे पढ़ने को विवश है। भवन व शौचालय के अभाव में बच्चे सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मो. अफजल हुसैन, नौशाद आलम, मुस्ताक आलम आदि बताते हैं कि कहने को सात शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यरत है। परंतु भवन के अभाव में बच्चे भेड़ बकरी की तरह पठन-पाठन करने को विवश है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर भी मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक के लापरवाही के कारण विद्यालय के विधि व्यवस्था ठीक नही है। शिक्षिका वाजदा तबस्सुम, वाजीदा तबस्सुम ने बताया कि विद्यालय में शौचालय नहीं रहने के कारण खासकर छात्राएं व शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती है। पुरुष तो खुले मैदान में शौच के लिये चले जाते हैं परंतु महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर प्रधानाध्यापक शाबीर आलम ने मनमानी का आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विद्यालय के पास अपना जमीन नही है। इसकी जानकारी विभाग को दे दी गयी है। विद्यालय मदरसे की जमीन पर चल रहा है। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने बताया कि मामले से विभाग को अवगत कराया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment