बथनाहा (अररिया) : वर्ष 2008 में कोसी की बाढ़ के उपरांत बथनाहा में बने बाढ़ राहत शेड खानाबदोशों का स्थायी डेरा बन चुके हैं। वहीं गत अप्रैल में आए चक्रवाती तूफान में शेड का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसकी सुधि लेने वाला जिला में कोई अधिकारी नही है।
स्थानीय नागरिक बताते हैं कि 12 अप्रैल 2011 को क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान ने इस बाढ़ राहत शेड को भारी क्षति पहुंचाया जिसमें इसके चदरा के छत एवं उसमें लगा पाइप व एंगिल आदि उड़ गया। जो प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक क्षत-विक्षत पड़ा हुआ है। जिससे धीरे-धीरे असमाजिक तत्वों बिखरे पड़े सामानों में से कई की चोरी कर चुके हैं। अगर आपदा विभाग एवं जिला प्रशासन की समय रहते नींद नही खुली तो देखते-देखते करोड़ों की लागत से बना बाढ़ राहत शेड का सारा सामान चोरी हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment