अररिया : गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में करीब 100 से अधिक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। डीएम की गैरमौजूदगी में अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। गुरुवार को अधिकांश मामले इंदिरा आवास की राशि जनप्रतिनिधि द्वारा हड़पने, बासगीत पर्चा के जमीन पर जबरन दखल करने आदि से जुड़े थे। पिपराघाट के सोनेलाल मंडल ने एसी के समक्ष बताया कि कुछ दबंग लोग मेरी जमीन को हड़पने की नियत से मेरा घर तोड़-फोड़ कर रहे हैं। वहीं गिरदा पंचायत की शहनाज बेगम का आरोप था कि स्थानीय मुखिया का पुत्र मन्नान उसके इंदिरा आवास राशि से 5 हजार रुपया जबरन ले लिया है। जबकि कुआड़ी की मोसोमात महिला पारो ने कहा कि उनका नाम बीपीएल में है तथा स्कोर 12 है। इसके बावजूद उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नही मिला। भगवानपुर गांव के राम प्रकाश मेहता का आरोप था कि स्थानीय कुछ दबंग व्यक्ति उनकी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं। एसी श्री विश्वास ने संबंधित पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर जांचोपरांत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
Thursday, December 29, 2011
जनता दरबार में पहुंचे सौ से ज्यादा फरियादी
अररिया : गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में करीब 100 से अधिक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। डीएम की गैरमौजूदगी में अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। गुरुवार को अधिकांश मामले इंदिरा आवास की राशि जनप्रतिनिधि द्वारा हड़पने, बासगीत पर्चा के जमीन पर जबरन दखल करने आदि से जुड़े थे। पिपराघाट के सोनेलाल मंडल ने एसी के समक्ष बताया कि कुछ दबंग लोग मेरी जमीन को हड़पने की नियत से मेरा घर तोड़-फोड़ कर रहे हैं। वहीं गिरदा पंचायत की शहनाज बेगम का आरोप था कि स्थानीय मुखिया का पुत्र मन्नान उसके इंदिरा आवास राशि से 5 हजार रुपया जबरन ले लिया है। जबकि कुआड़ी की मोसोमात महिला पारो ने कहा कि उनका नाम बीपीएल में है तथा स्कोर 12 है। इसके बावजूद उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नही मिला। भगवानपुर गांव के राम प्रकाश मेहता का आरोप था कि स्थानीय कुछ दबंग व्यक्ति उनकी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं। एसी श्री विश्वास ने संबंधित पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर जांचोपरांत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment