Sunday, December 25, 2011

दया व प्रेम के संदेश के बीच मना क्रिसमस



रानीगंज (अररिया) : दया एवं प्रेम का संदेश लेकर प्रभू यीशु इस संसार में मानव रूप में प्रकट लिए उक्त संदेश फादर प्रकाश डूंगडूंग ने बड़हरा ग्राम स्थित सेंट स्टीफन चर्च के प्रांगण में रविवार को प्रभू यीशू के जन्मोत्सव क्रिसमस पर आयोजित प्रात:कालीन बेशेष प्रार्थना सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को दिया। उन्होंने कहा कि आदम एवं हेवाक के संबंधों को जोड़ने एवं उनके पापों का नाश करने हीं ईश्वर अवतार लिये।
इससे पहले शनिवार की देर रात्रि मिशा पूजा आरंभ हुयी जिसमें क्षेत्र के लगभग पांच सौ स्त्री-पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। दो घंटे तक चली इस पूजा-अर्थनों के उपरांत फादर पतरस हांसदा की उपस्थिति में फादर प्रकाश डूंगडूंग ने प्रभू यीशू का संदेश लोगों को सुनाया। पूरे गिरजा घर परिसर में रातभर लोगों ने प्रभु यीशू के जन्मोत्सव को नाचते-गाते मनाया। पूरे गिरजा घर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था तथा एक प्रकाश पूंज चर्च के शीर्ष पर लगाया गया था जो पूरी रात जगमगा रहा। रविवार के प्रात: से हीं रंग-बिरंगे परिधानों में स्त्री-पुरुष गिरजाघर के प्रांगण में जमा थे। विशनपुर, गोलाबाड़ी, कौआ बाड़ी, बड़हारा, मिर्जापुर, तपड़ा टोला, जनकपुर, काला बलुआ आदि गांव से सैकड़ों की संख्या में ईसाई समुदाय के स्त्री-पुरुष व बच्चे गिरजाघर में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को बधाई दी। उधर गोलाबाड़ी तथा मिर्जापुर कोटी स्थित चर्च में क्रमश: फादर प्रकाश डूंगडूंग एवं तपरस हांसदा ने आयोजित रविवार की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।

0 comments:

Post a Comment