Sunday, December 25, 2011

इंडियन आयल फेमिना कार रैली विजेता बने मनीषा व राहुल



अररिया/जोकीहाट : वक्त का तकाजा है तूफां से जूझो, कब तक चलोगे किनारे-किनारे..।
इस कथन को अररिया के नौजवानों ने कई मौकों पर जीवंत बनाया है। जिले के एक युवा दंपती ने एक बार फिर जिलावासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 16 के दंपती राहुल मिश्रा तथा मनीषा मिश्रा ने आठवीं इंडियन आयल लायंस क्लब फेमिना, पटना द्वारा गत 18 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का पहला विजेता बनकर अररिया जिले का नाम रौशन किया है। 21 दिसंबर को पटना के सम्मान समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उक्त दंपती को पंद्रह हजार इनामी राशि व दो ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया है। शनिवार को अररिया पहुंचे राहुल मिश्रा ने कहा कि जिले की जनता के शुभकामनाओं से उन्हें जीत हासिल हुई है। श्री मिश्रा ने बताया कि कार रैली में अमेरिका, इंगलैंड, कोलकाता, जमशेदपुर जैसे बड़े- बड़े शहरों से 66 कार व कुल 33 जोड़े प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। श्री मिश्रा ने बताया कि विकास व भयमुक्त समाज के कारण अब महिलाएं भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। समारोह में इंडियन आयल के महाप्रबंधक बीबी चौधरी, डीजीएम नज्मी, एसबीआई एजीएम उमेश मिश्रा, डीआईजी रविन्द्र शंकरण आदि ने भी खिताब जीतने पर राहुल व मनीषा की जोड़ी को बधाई दी है। राहुल की जीत पर खुशी व्यक्त करने वालों में संजय अकेला, रेशम लाल पासवान, प्रो. विनय नाथ मिश्रा, रमेश झा आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment