अररिया : गत बुधवार को अररिया बीआरसी में संपन्न प्रखंड साधन सेवी चयन प्रक्रिया के खिलाफ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के पास शिकायत की है। शिक्षकों ने शिकायती आवेदन की प्रति डीएम व डीईओ को भी दी गई है। शिक्षकों ने प्रखंड साधन सेवी चयन पर गणित विषय में बिना विद्वता जांच किए एक व्यक्ति विशेष के पक्ष में फैसला देने का आरोप लगाया है।
इधर, चयन समिति में शामिल एसएसए के एपीओ समर विजय सिंह ने इस आरोप को गलत बताया है।
शिक्षकों ने हिंदी, उर्दू, सामाजिक विज्ञान के लिए हुए चयन को सही ठहराया है, लेकिन गणित विषय में विद्वता की जांच नहीं कराई और राम प्रताप वर्मा का चयन कर लिया गया। शिक्षकों ने इस मामले की जांच की मांग की है। वहीं एपीओ समर विजय सिंह ने कहा कि उच्चतम योग्यताधारी का ही चयन होना था। श्री सिंह ने कहा कि फिर भी मामले की जांच कराई जायेगी।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/
0 comments:
Post a Comment