Wednesday, December 28, 2011

शिविर की सफलता को ले डीएम ने की बैठक



अररिया : आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इंदिरा आवास शिविर की सफलता को ले डीएम एम. सरवणन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीडीसी, सभी वरीय उप समाहत्र्ता तथा सभी बीडीओ, सीओ मौजूद थे।
इस मौके पर डीएम श्री सरवणन ने स्पष्ट किया कि शिविर में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। डीएम ने पंचायतों में एससी-एसटी कोटे के आवास पूर्ण होने की स्थिति में शेष बचे लक्ष्य संबंधी रिपोर्ट बीडीओ 24 घंटे के भीतर देंगे। डीएम ने कहा कि एससी/एसटी सेटूरेटेड पंचातय से अन्य पंचायतों या प्रखडों में लक्ष्य स्थानांतरित करने के लिए शीघ्र पंचायत समिति की बैठक बुलाकर पास कराने की जिम्मेदारी बीडीओ की होगी। श्री सरवणन ने साफ तौर पर कहा कि जब तक बैठक होगी तब तक लाभुकों को स्वीकृति पत्र, शपथ पत्र आदि का कार्यक्रम नही रोका जायेगा। डीएम ने सभी डिप्टी कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे रोजना प्रखंड जाकर मानिटरींग करेंगे। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार महथ, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, वरीय उप समहत्र्ता विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार झा, बुद्ध प्रकाश, कैय्यूम अंसारी, भीसी यादव, तौकीर अकरम, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, अरुण गुप्ता, सीओ रामविलास झा, तैय्यब आलम शाहिदी आदि मौजूद थे।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

0 comments:

Post a Comment