कुर्साकांटा (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 157 महिलाओं एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कुआड़ी में 30 महिलाओं का सफल बंध्याकरण एक स्वयंसेवी संस्था के द्वारा कराया गया। यह बंध्याकरण पूर्णिया के सर्जन डा. एके चौधरी एवं एस कुमार के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि संस्थागत बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को 600 रुपये एवं आशा कर्मी को 150 रुपये भुगतान करने का निर्देश है परंतु इस शिविर में बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि तत्काल भुगतान नही किये जाने से काफी हो हल्ला किया गया। इस बाबत डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि एलाटमेंट के अभाव में तत्काल भुगतान नही किया जा सका। परंतु बंध्याकरण कराने वाली सभी महिलाओं को एक सप्ताह के अंदर यह भुगतान कर दिया जायेगा। इधर संस्था के सचिव कुमार नाथ चौधरी एवं एके झा के द्वारा सभी महिलाओं को मुफ्त में दवाई वितरित की गयी।
0 comments:
Post a Comment