नरपतगंज (अररिया) : विभागीय उदासीन रवैया के कारण प्रखंड क्षेत्र में खाद का मूल्य विक्रेताओं के द्वारा मनमानी ढंग से किसानों से वसूला जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में थोक एवं खुदरा खाद विक्रेताओं ने किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्यों पर खाद बेचने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस प्रखंड में कुल 150 खाद दुकानों की अनज्ञप्ति प्राप्त है। जिसमें प्रखंड मुख्यालय में तीन तथा नेपाल के बोर्डर साईड के बजारों में अधिक मात्रा में खाद की कालाबाजारी भी अधिक होती है। मधुरा उत्तर पंचायत के अरुण कुमार राय, राज कुमार राय, मो. दिलसाद, मो. हासीम, मो. शमीम, बिरेन्द्र कुमार राय एवं नाथपुर पंचायत के नित्यानंद यादव, मिश्री लाल राय, जयदेव राय, लक्ष्मण राय ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानदारों के मूल्य पर किसानों को खाद दिया जाता है। इन लोगों ने बताया कि आज के दिनों में बाजार में डीएपी 1100 रुपया, प्रति बेग तथा यूरिया 500 रुपया, पोटास 610 रुपया प्रति बेग की दर से मिल रहा है। इस दर भी हमलोगों को समय पर उपलब्ध नही होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार रसीद नही देते हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम प्रवेश यादव बताते हैं कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने पर दुकान दार लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं रामानंद लाल देव ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं उच्च विभागीय पदाधिकारी से किसानों को हो रही कठिनाइयों को दूर करने की मांग की है।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/
0 comments:
Post a Comment