Tuesday, December 27, 2011

जर्जर बनी हैं शहर की कई सड़कें


अररिया : अररिया शहरी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि लोग उस रास्ते से आवाजाही नहीं कर पाते। अगर साइकिल-मोटर साइकिल से आप जा रहे हैं तो छोटी-मोटी दुर्घटना होना तय है। लेकिन इन सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में न तो जनप्रतिनिधि ने दिलचस्पी दिखाई और न ही नप प्रशासन ने सुधि ली।
सीमांचल युवा मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार झा ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र ऐसे महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण कराने की मांग की है। अररिया शहर के वार्ड नं. 8 में बीन टोला नहर किनारे से विरेन्द्र मिश्र के घर होते हुए यादव जी के घर तक वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। हल्की बारिश होने के बाद भी उस सड़क किनारे बसे परिवार घर से बहार नही निकल पाते। वार्ड नं. 10 में कृष्ण मंदिर कोना से संजय झा के घर तक वाली कालीकरण सड़क बिल्कुल ध्वस्त हो गई है। वहीं चांदनी चौक से मीरा टाकिज, जैन-धर्मशाला होते हुए कोर्ट रेलवे स्टेशन तक वाली मुख्य सड़क पिछले दो वर्ष से बिल्कुल टूटा है। लेकिन बड़े जनप्रतिनिधि या अधिकारी की नजर इस पर नही पड़ रही है। शहर के वार्ड नं. 19 व 21 से गुजरने वाली हीरा चौक से मो. हसन के घर होते हुए मीरा टाकिज रोड मस्जिद मोड़ तक वाली पिच सड़क में रोज दुर्घटना होती है। इसके बावजूद किसी ने इस सड़क निर्माण की दिशा में पहल नहीं की। भगत टोला माता स्थान मंदिर से ककुड़वा बस्ती होते हुए बेरियर जीरो माइल रोड तक जाने वाली सड़क होकर लोग जाना आना बंद कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वार्ड नं. 9 में मार्केटिंग यार्ड गेट के सामने से प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह के घर तक वाली पीसीसी सड़क दो वर्ष से टूटा पड़ा है। इसी वार्ड में विद्युत कार्यालय के पीछे ईट सोलिंग सड़क की हालत भी काफी जर्जर है। आश्चर्य की बात हो यह है कि इसी सड़क में अररिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी का भी आवास है जो रोज उस रास्ते से होकर गुजरते हैं।

0 comments:

Post a Comment