Sunday, December 25, 2011

शहादत दिवस की तैयारी पूरी, समारोह आज


जोगबनी (अररिया) : नेपाली क्रांति के अग्रदूत भारतीय मूल के शहीद डा. कुलदीप झा की 61वीं शहादत दिवस 26 दिसंबर समारोह की तैयारी पूरी हो गयी। समारोह में जहां श्रद्धासुमन अर्पित करने आने वाले अतिथियों के लिए मंच तैयार हो चुका वहीं शहर में कई तोरण द्वार बनाये गये हैं।
इस मौके पर समारोह की संयोजिका को राणाशाही के अत्याचार से मुक्ति दिलाने में शहीद हुए डा. झा की शहादत हर वर्ष भारत-नेपाल सीमा स्थित उनके स्मारक परिसर में होता आया है। तथा इस मौके भारत व नेपाल के प्रजातंत्र समर्थक नेतागण इसमें शरीक हो श्रद्धासुमन अर्पित करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस बार शहादत दिवस के मौके पर उद्घाटन कर्ता अररिया सांसद प्रदीप सिंह, मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व मंत्री रेणु यादव, विशिष्ठ अतिथि सांसद मोती दुगड़, सांसद जयराम यादव (नेपाल), विधायक किरण केशरी, परमानंद ऋषिदेव, आनंदी प्र. यादव (बिहार), विधान पार्षद राजेन्द्र प्र. गुप्ता, सम्मानित अतिथि अररिया जिला परिषद अध्यक्ष शगुप्ता अजीम, अध्यक्षता विधान पार्षद, डा. दिलीप जायसवाल व समापन कर्ता विधायक पद्मपराग वेणु होंगे।

0 comments:

Post a Comment