अररिया : अररिया समिति के सभागार में हिंदी त्रैमासिक परती पलार व उर्दू त्रैमासिक अब्जद के संयुक्त तत्वावधान में देश के आधा दर्जन लब्ध प्रतिष्ठित रचनाधर्मियों को सम्मानित किया गया।
सृजनात्मक साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन वाग्वैचि˜य मंच के अध्यक्ष राज राघव ने रविवार को बताया कि कोसी माटी के प्रसिद्ध कथाकार बसंत कुमार राय को उनके उपन्यास 'एक लड़ी ऐसी भी' के लिए कथा कौस्तुभ की उपाधि दी गई। वहीं अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल को उनके निबंध संग्रह आलोचकीय संवेदना के लिए साहित्य शिवम की उपाधि से अलंकृत किया गया। दोनों को फणीश्वर नाथ रेणु सम्मान भी दिया गया। जबकि गजल संग्रह 'जाल के अंदर जाल मियां' के लिए अलीगढ़ के अशोक अंजुम और 'अजनबी शहर के लिए' रिटायर्ड एडीजे जुबैरुल हसन गाफिल को गुलाब ए गजल की उपाधि व दुर्गा प्रसाद स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। गजल संग्रह 'तमाशा' के लिए मुंगेर के गजलकार अनिरुद्ध सिंह को भी गुलाब ए गजल की उपाधि व रेणु स्मृति सम्मान दिया गया। वहीं, डा. जनार्दन यादव को साहित्य सत्यम की उपाधि व रेणु स्मृति सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में सम्मानित हुए सभी साहित्यकारों को एक हजार एक सौ रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र, पुष्पहार व अंग वस्त्र प्रदान किए गये।
कार्यक्रम में डा. परमेश्वर गोयल, डा. एसआर झा, डा. भुवनेश, सिद्धेश्वर कश्यप, प्रो. आरआर चौधरी, एसएसबी के प्रभारी सेनानायक श्री तालियानी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार व साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment