जोगबनी (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के इटहरी में शनिवार को हुए बम विस्फोट में पुलिस अधीक्षक सहित पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इटहरी व धरान स्थित बीपी कोइराला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इटहरी चौक पर अचानक जोर की आवाज हुई देखते ही देखते लोग चीत्कार करने लगे। इस घटना में सुनसरी एसपी राजन मानधर सहित पांच लोग घायल है। घायलों शेख राज गिरि, प्रवीण भुजेल, गोपाल भुजेल व सुरेन्द्र पोखरैल शामिल है। उनका इलाज बीपी कोइराला अस्पताल धरान व स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। बम विस्फोट की जवाबदेही खाम्बूवान मोर्चा ने ली है। घटना के बाद जहां पुलिस बल की भारी मात्रा में तैनाती कर दी गई है वही लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।
0 comments:
Post a Comment